देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाराणसी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों, संचार और सुरक्षा सुविधाओं के विकास, वाइब्रेंट विलेज योजना, 4G नेटवर्क विस्तार और भारत नेट परियोजना में मदद की मांग की।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम ग्रामीण सड़क योजना, ग्लेशियर अध्ययन केंद्र और जैव विविधता संरक्षण संस्थान के लिए केंद्र से सहयोग मांगा। साथ ही, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र और आगामी नंदा राजजात व कुम्भ मेले के सफल आयोजन हेतु मदद का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड ने एसडीजी रैंकिंग में पहला और केयर रेटिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। राज्य में समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी व धर्मांतरण कानून लागू किए गए हैं। योग नीति और स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन जैसे नवाचारों की भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।