देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संवेदनशील व्यक्तित्व शुक्रवार को उस वक्त सामने आया जब उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल दो युवाओं का तत्काल उपचार सुनिश्चित कराया। घायल युवाओं और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री जब आईटी पार्क स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र में माणा हिमस्खलन की समीक्षा के लिए जा रहे थे, तभी कैनाल रोड पर दो वाहनों की टक्कर हो गई, जिससे दो युवक घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने मौके पर रुककर एसएसपी देहरादून को तत्काल घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तुरंत दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और एक्स-रे के साथ प्राथमिक उपचार दिलाया।
घायल युवक की पहचान खुड़बड़ा मोहल्ला निवासी सुमित पुत्र रमेश चंद्र दुआ के रूप में हुई, जिन्हें बलबीर रोड स्थित परम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, घायल युवती गाजीवाला निवासी परिणीता पुत्री प्रेम कुमार गुरुंग को नंदा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। परिणीता के पिता ने त्वरित उपचार और मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता के लिए उनका आभार व्यक्त किया।