हरिद्वार। ओम पुल स्थित गंगा घाट पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालु कांवड़ियों के पांव धोकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में उन्होंने भजन संध्या में भी भाग लिया और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान सीएम धामी ने गंगा सभा एवं भारतीय नदी परिषद के तत्वावधान में 251 फीट ऊंचे भगवा ध्वज की स्थापना की घोषणा करते हुए शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें शिवभक्तों के चरण प्रक्षालन का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल आस्था नहीं बल्कि सेवा और संस्कृतिपरक एक महान परंपरा है। उन्होंने हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर के निर्माण की योजना, कांवड़ यात्रियों के लिए मोबाइल ऐप, वाटर एम्बुलेंस, पार्किंग, CCTV, शौचालय, विश्राम स्थल जैसी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने अपील की कि सभी श्रद्धालु यात्रा के नियमों का पालन करें और अनुशासन बनाए रखें। कुछ असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर उन्होंने चिंता भी जताई और कहा कि कांवड़ यात्रा एक आंतरिक साधना है, प्रदर्शन नहीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि, धर्मांतरण विरोधी कानून, नकल विरोधी कानून जैसे कदमों से प्रदेश संस्कृति और कानून व्यवस्था के संरक्षण की ओर मजबूती से बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, सांसद कल्पना सैनी, मेयर किरण जैसल, विधायक मदन कौशिक, डीएम मयूर दीक्षित, आईजी राजीव स्वरूप समेत अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।