देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में गुप्तकाशी एवं ज्योर्तिमठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने इसे सीमांत क्षेत्रों में आधुनिक बैंकिंग सेवाओं के विस्तार की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों पर बैंक शाखाएं खुलने से स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार बैंकिंग अवसंरचना मजबूत करने के लिए हरसंभव सहयोग देगी।
उन्होंने बताया कि ज्योर्तिमठ में ₹1700 करोड़ की पुनर्वास योजना पर काम तेजी से चल रहा है। साथ ही जनधन और मुद्रा योजना जैसे प्रयासों से देशभर में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिला है। उत्तराखंड ने वित्तीय अनुशासन में देश में दूसरा और सतत विकास लक्ष्यों में पहला स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, आशा नौटियाल, एक्सिस बैंक के एमडी अमिताभ चौधरी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।