देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से एक विशेष कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा कुशीनगर में भगवान सूर्य की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए आयोजित की जा रही है। इस अद्वितीय अभियान के तहत देशभर की 151 पवित्र नदियों से जल एकत्र किया जा रहा है, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड की पुण्य सलिलाओं से लाया गया जल भी शामिल है।
कलश यात्रा के शुभारंभ अवसर पर महामंडलेश्वर श्री 1008 डॉ. स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज, पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय तथा समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस पहल को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक बताते हुए आयोजकों की सराहना की।
इस पवित्र कलश यात्रा से न केवल धर्म और श्रद्धा का संगम देखने को मिलेगा, बल्कि देश की विविध नदियों का जल एक साथ एकत्र कर राष्ट्रीय एकता का भाव भी प्रकट किया जा रहा है।