रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर्व के अवसर पर बसुकेदार क्षेत्र के ग्राम भौंर पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और राहत कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मृतक कुलदीप सिंह नेगी और सते सिंह के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी।
उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में स्थाई **हेलीपैड निर्माण**, ग्राम भौंर में **आंगनवाड़ी केंद्र**, तथा गांव तक दोपहिया वाहन आवाजाही के लिए **एक करोड़ रुपये की लागत से मोटर सड़क निर्माण** की घोषणा की।
साथ ही, उन्होंने **छेनागाड़ बाजार के पुनर्जीवन के लिए विस्तृत कार्ययोजना** बनाने और आपदा में आवास व वाहन क्षति झेलने वालों को मुआवजा देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों के साथ भोजन किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ हर समय खड़ी है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और त्वरित राहत कार्यों के लिए राज्य सरकार का आभार जताया।