हरिद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में ‘वात्सल्य गंगा आश्रय’ का उद्घाटन किया और श्रीकृष्ण कथा में भाग लिया। उन्होंने साध्वी ऋतम्भरा द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता की शुरुआत उत्तराखंड से हुई है और भविष्य में यह पूरे देश में लागू हो सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है, और अब तक 18 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। दिल्ली-हरिद्वार एलिवेटेड रोड परियोजना जल्द पूरी होगी जिससे यात्रा समय दो से ढाई घंटे रह जाएगा।
उन्होंने कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसी प्रवृत्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, साध्वी ऋतम्भरा, आचार्य बालकृष्ण, महंत रविन्द्रपुरी समेत कई संत, जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।