हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकुल मैदान में विकास संकल्प पर्व के अवसर पर 550 करोड़ की 107 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने 13 नई घोषणाएं कीं और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को करीब 75.81 लाख रुपये के चेक वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “भ्रष्टाचारी सुधर जाएं, नहीं तो जेल जाने को तैयार रहें।” उन्होंने साफ किया कि सिर्फ छोटी मछलियों ही नहीं, बड़े मगरमच्छों पर भी कार्रवाई हो रही है।
मुख्यमंत्री ने लालढांग, भगवानपुर, खानपुर, रुड़की सहित विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, पुलों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और सिंचाई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने हरिद्वार में सीवरेज और पेयजल योजनाओं के साथ-साथ हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर, रोपवे और पॉड टैक्सी जैसे आधुनिक प्रोजेक्ट्स का भी ज़िक्र किया।
सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश की बेरोजगारी दर को 4.4% तक लाया गया है और महिलाओं को 30% आरक्षण देने के साथ कई सशक्तिकरण योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता और सख्त नकल विरोधी कानून लागू किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को घोटालों, तुष्टिकरण और परिवारवाद की राजनीति से निकाल कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने दोहराया कि “हमने जो कहा, वो किया है और जो कहेंगे, वो भी करेंगे।”
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, मेयर किरण जेसल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी भी दी गई।