मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग की समीक्षा, भारत दर्शन योजना का विस्तार और क्लस्टर स्कूलों पर दिए अहम निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग की गहन समीक्षा करते हुए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परीक्षा प्रणाली और अन्य पहलुओं को प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा।

मुख्य सचिव ने माध्यमिक शिक्षा के तहत भारत दर्शन योजना को विस्तार देने के निर्देश दिए। इस वर्ष कम से कम 1000 विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा कराई जाएगी, जबकि अगले वर्ष यह संख्या बढ़ाकर 5000 की जाएगी। भ्रमण की अवधि 7 दिन होगी और छात्रों को प्रतिष्ठित विज्ञान, तकनीकी एवं सैन्य संस्थानों का दौरा कराया।

प्रदेश में प्रस्तावित 559 क्लस्टर स्कूलों के भवन निर्माण को लेकर भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी भवनों की डीपीआर एक माह में तैयार कर प्रस्तुत की जाए। स्मार्ट क्लास और कम्प्यूटर लैब की डीपीआर भी इसी समयसीमा में तैयार हो।

मुख्य सचिव ने हर कार्य के लिए स्पष्ट टाइमलाइन तय करने को कहा और निर्माण में देरी न हो, इसके लिए सचिव, अपर सचिव और महानिदेशक स्तर पर नियमित समीक्षा के निर्देश दिए। साथ ही, सभी आवासीय विद्यालयों में वाहन उपलब्ध कराने और मेडिकल इमरजेंसी की तैयारी रखने के भी निर्देश दिए।

इस बैठक में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, अपर सचिव रंजना राजगुरू समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *