हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने डीएफओ को ज्ञापन देकर बाजारों में खड़े पुराने और खोखले हो चुके वृक्षों की जांच करवाकर कटवाने और उनके स्थान पर नए पौधे लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री विक्की तनेजा ने बताया कि भगत सिंह चैक से ज्वालापुर फाटक तक कई सालो से खड़े वृक्षों की जडे दीमक ने खोखली कर दी है। खोखले हो चुक पेड़ सडक और बिजली की तारों पर झुक गए हैं। जिस कारण हर समय दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। व्यापार मंडल की और से कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सड़क पर कई स्कूल भी स्थित हैं। ऐसे में खतरे और दुर्घटना का सबब बने खोखले वृक्षों की जांच कराकर उन्हें कटवाया जाए और उनके स्थान पर नए पौधे लगाए जाएं। जिससे पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे और समय रहते दुर्घटना को होने से रोका जा सके। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि पाहवा, उपाध्यक्ष निर्दाेष अरोड़ा, सचिव मुकेश सैनी, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित पाहवा, शहर युवा व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुषार गाबा आदि शामिल रहे।