ऋषिकुल ग्राउण्ड में चल रहे चार धाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे सीएम

हरिद्वार। चारधाम यात्रा प्रदेश की लाईफ लाईन है। यह यात्रा राज्य की आर्थिकी से भी जुड़ी है। चारधाम यात्रा के पंजीकरण कराने को यात्रियों में मारामारी मची है। हमारा दायित्व है कि यात्रा को सुगम और सरल बनाने में सभी को मिलकर सहयोगी बनाना है। सीएम धामी आज ऋषिकुल ग्राउण्ड में चल रहे चार धाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। सीएम ने पंजीकरण हेतु पहुॅचे श्रद्धालुओं से कई पहलुओं पर जानकारी ली। सीएम ने देखा कि चारधाम यात्रा के लिये विभिन्न राज्यों से आए तीर्थयात्रियों को खूब तपस्या करनी पड़ रही है। जिस पर सीएम ने काउण्टर बढ़ाने के निर्देश जारी किये। सीएम ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, शौचालय, और कूलर जैसी सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही, पर्याप्त सुरक्षा कर्मी की तैनाती के लिए भी आदेश जारी किए गए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि किसी भी श्रद्धालु के साथ फ्रॉड न होने दिया जाए। अगर ऐसा होता है, तो फ्रॉड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएम ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि वे निर्धारित तिथि के अनुसार ही दर्शन के लिए आए, स्वास्थ्य जाँच एवं मौसम का पूर्वानुमान देखने के बाद ही यात्रा पर आए। इसके साथ ही, चारधाम यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए सरकार के प्रयासों का जिक्र भी किया।

इस दौरान विधायक मदन कौशिक, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष किरन चैधरी, एसएसपी प्रमेन्द डोबाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशु चैधरी, विकास तिवारी, विशाल गर्ग, पर्यटन से जुड़े कारोबारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *