देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 123वां संस्करण सुना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग, सेवा भाव, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक एकता जैसे विषयों से देशवासियों को प्रेरित किया। उन्होंने भारत को ट्रैकोमा मुक्त घोषित किए जाने और सामाजिक सुरक्षा में 64% आबादी को शामिल किए जाने पर गर्व जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई है। उन्होंने ‘मन की बात’ में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, धार्मिक यात्राओं की एकता भावना और सामूहिक सेवा की भावना की सराहना की।
सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इन संदेशों को अपनाकर उत्तराखंड को आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर विधायक राजकुमार पोरी, कैलाश पंत और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।