नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 126वां एपिसोड सुना।
सीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम देश को नई सोच और सकारात्मक दिशा देता है। पीएम ने नारी शक्ति के सम्मान, स्वदेशी अपनाने और 2 अक्टूबर को खादी उत्पाद खरीदने का आह्वान किया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी #VocalForLocal अभियान में जुड़ने की अपील की।
कार्यक्रम में आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, विधायक सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा सहित कई लोग मौजूद रहे।