देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 75 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम अमर उजाला द्वारा आयोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये प्रतिभाशाली छात्र राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सभी सरकारी स्कूलों में N.C.E.R.T. की किताबें अनिवार्य की गई हैं, 500 स्कूलों में वर्चुअल कक्षाएं चल रही हैं और 840 नए स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए जा रहे हैं।
सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। साथ ही, मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण पर भेजने, व्यावसायिक शिक्षा, स्थानीय भाषाओं के संरक्षण और ‘हमारी विरासत’ जैसे कार्यक्रमों के जरिए शिक्षा को समृद्ध किया जा रहा है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, अमर उजाला के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।