सीएम धामी ने 113 करोड़ की 18 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

टनकपुर (चंपावत): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में चंपावत जिले को विकास की बड़ी सौगात दी। उन्होंने कुल 113.65 करोड़ रुपये की 18 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें 13 योजनाओं का लोकार्पण (47.86 करोड़) और 5 योजनाओं का शिलान्यास (65.78 करोड़) शामिल रहा।

इन योजनाओं में टनकपुर में मल्टीस्टोरी पार्किंग, सिप्टी वॉटरफॉल का सौंदर्यीकरण, हिमाद्री एम्पोरियम, हार्ट मार्केट क्राफ्ट केंद्र, पेयजल योजनाएं, आंतरिक मार्गों का डामरीकरण व चौड़ीकरण, और मां पूर्णागिरी मार्ग का सुधारीकरण शामिल हैं। इसके अलावा कारागार में भवन निर्माण, पंचमुखी गौशाला, होमस्टे क्लस्टर जैसे अनेक विकास कार्यों की शुरुआत हुई।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों से संवाद किया और जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को अनावश्यक दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना।

मुख्यमंत्री ने ‘तिरंगा शौर्य यात्रा’ में भी भाग लिया, जो टनकपुर से पीलीभीत चुंगी तक निकाली गई। यह यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ संकल्प को समर्पित थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर घर से एक जवान सेना में है और अब आतंक को सहन नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *