देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, नींबूवाला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वरिष्ठ नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने बुजुर्गों को सम्मानित किया, मां के नाम पर पौधा रोपा और वाकथन रैली व निशुल्क एंबुलेंस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में लगभग 6 लाख बुजुर्गों को पेंशन डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में वृद्धाश्रमों की व्यवस्था लगातार सुदृढ़ की जा रही है और रुद्रपुर में मॉडल वृद्धाश्रम बन रहा है। साथ ही 150 केयर गिवर तैयार किए जाएंगे और इस वर्ष 1300 बुजुर्गों की निशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद अध्यक्ष रामचंद्र गौड़ समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।