देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जू में वन्य जीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभ करते हुए घोषणा की कि वन्यजीवों के हमले में जनहानि होने पर अब 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की 14.77% भूमि राष्ट्रीय उद्यानों व संरक्षित क्षेत्रों में आती है, जो राज्य की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सीएम ने बताया कि राज्य में नया इको-टूरिज्म मॉडल विकसित किया जा रहा है और युवाओं को “सीएम यंग ईको-प्रिन्योर स्कीम” के तहत रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि वे जंगल सफारी और धार्मिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं।