देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आईटी पार्क स्थित आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर राज्य में हो रही बारिश की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आगामी दो माह तक सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।
चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए रोका गया है। जिलाधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए भोजन, दवाइयां व अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना में लापता मजदूरों के सर्च अभियान में तेजी लाने को कहा। 29 में से 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है, 2 के शव बरामद हुए हैं। वहीं रुद्रप्रयाग में वाहन दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश तेज करने के निर्देश भी दिए।
सीएम ने संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने, क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द खोलने और गर्भवती महिलाओं का डेटाबेस बनाकर उनकी सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे, आईजी गढ़वाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।