देहरादून — उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर से पांच पूर्ण रूप से सुसज्जित मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) को रवाना किया।
इन मोबाइल यूनिट्स का उद्देश्य प्रदेश के सुदूरवर्ती और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों तक प्राथमिक उपचार और जांच सुविधाएं पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने इस पहल को ‘स्वस्थ उत्तराखंड, समृद्ध उत्तराखंड’ मिशन की दिशा में एक सशक्त प्रयास बताया। ये यूनिट्स सप्ताह में छह दिन संचालित होंगी और लोगों को उनके घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगी।
इन एमएमयू का संचालन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा किया जाएगा, जबकि इसकी फंडिंग ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) द्वारा CSR के तहत की गई है। प्रारंभिक चरण में दो-दो यूनिट्स हरिद्वार और उधम सिंह नगर, जबकि एक यूनिट टिहरी गढ़वाल में तैनात की गई है। ये सेवाएं अगले तीन वर्षों तक उपलब्ध रहेंगी।
विशेष रूप से, इन पांच एमएमयू में से एक “महिला समर्पित मेडिकल यूनिट” भी है, जिसमें केवल महिला चिकित्सकीय स्टाफ कार्यरत हैं। यह यूनिट दुर्गम क्षेत्रों में महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है, जिससे महिलाओं को सहजता से उपचार मिल सके।
शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, सीएससी स्टेट हेड श्री दीपक सहित स्वास्थ्य व प्रशासनिक विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।