हरिद्वार। उत्तराखंड बोर्ड 2025 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता, विद्यालय और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।
सुनील सेठी ने विशेष रूप से उन छात्रों को संबोधित करते हुए कहा जो किसी कारणवश इस बार सफल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि असफलता कभी भी अंत नहीं होती, बल्कि यह एक नए प्रयास की शुरुआत है। उन्होंने अपील की कि कोई भी छात्र निराश न हो और अपने अगले लक्ष्य को तय कर आगे बढ़ने के लिए तैयार रहे।
उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता और असफलता दोनों ही अनुभव जरूरी हैं, लेकिन जरूरी है कि हम हार न मानें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके बेहतर कल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।