पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति तेज, प्रभारी सरस्वती ने की रायशुमारी

जसपुर: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जसपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र सरस्वती ने सोमवार को जसपुर पहुंचकर संभावित प्रत्याशियों के साथ गहन चर्चा की।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक आदेश चौहान के कार्यालय में आयोजित मंथन बैठक में सरस्वती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मजबूती से मैदान में उतरेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे और पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि निकाय चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सत्ता हथियाने की कोशिश की गई थी। सरस्वती ने कहा, “इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी और कांग्रेस उसका विकल्प बनकर उभरेगी।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी संभावित प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल अथवा समर्थन देकर अधिकृत रूप से मैदान में उतारेगी। इसके लिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा आवश्यक मंथन पूरा किया जा चुका है।

जसपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष बबलू इफ्तिखार, मतलूब हुसैन, सरफराज हुसैन, विजय पाल सिंह, शैलेंद्र गहतोल, गौरव चौहान, मुजफ्फर अली, जाकिर हुसैन, रुस्तम हुसैन, सुखबीर सिंह भुल्लर, रजनी देवी, अर्जुन सिंह, नईम अहमद, मोहम्मद हसन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *