देहरादून । उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपनी ड्यूटी करने के साथ मानवता निभाने में भी अग्रणी रहती है, यह बात आज एक पुलिस कांस्टेबल ने एक महिला पत्रकार की मदद करके साबित कर दी। इस सराहनीय कार्य के लिए कांस्टेबल की मुक्त कंठ से तारीफ की जा रही है।
हुआ यूं कि एक महिला पत्रकार जो मास कम्युनिकेशन करने के बाद एक समाचार पत्र में प्रशिक्षण ले रही है, आज जिलाधिकारी कार्यालय में जन आक्रोश रैली की कवरेज करने पहुंची थी, उसने अपनी स्कूटी रैली के संबोधन स्थल पर एक साइड में खड़ी कर दी और कवरेज के लिए रैली के साथ-साथ चलती गई। काफी दूर जाने के बाद जब यह महिला पत्रकार वापस लौटी तो उसे अपनी स्कूटी नजर नहीं आई। स्कूटी चोरी हो जाने की संभावना में बदहवास यह महिला पत्रकार ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल संदीप कुमार से मिली और स्कूटी चोरी हो जाने की बात कही, कांस्टेबल ने उसकी बात को गंभीरता से लिया और स्कूटी की काफी तलाश की। वह महिला पत्रकार को अपने साथ थाने ले जाकर एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले इसी दौरान स्कूटी उसी स्थान पर खड़ी मिली जहां पार्क की गई थी। दरअसल देहरादून से बाहर की होने के कारण यह महिला पत्रकार वह जगह भूल गई थी जहां उन्होंने स्कूटी खड़ी की थी ।
अपनी स्कूटी सुरक्षित प्रकार महिला पत्रकार ने कांस्टेबल संदीप कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। कांस्टेबल के इस सराहनीय कृत्य के लिए लोगों ने भी खुले कंठ से उनकी तारीफ की है।