हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गंगा सफाई के लिए आवंटित करोड़ों रुपये के बजट की परियोजनाओं की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है, और धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं दिख रहा है।
सेठी ने सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान गंगा बंदी के कारण श्रद्धालु घाटों पर जल के लिए तरस रहे हैं और व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हर की पौड़ी जैसे पवित्र स्थानों पर भी जलविहीनता देखी जा रही है, जिससे तीर्थयात्री निराश होकर लौट रहे हैं।