स्ट्रीट लाइट घोटाले की जांच की उठी मांग, सुनील सेठी ने कहा—जनता के पैसों का हो रहा दुरुपयोग

हरिद्वार। हरिद्वार में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपये के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा है कि स्ट्रीट लाइट्स को अनावश्यक और अनुपयोगी स्थानों पर लगाया जा रहा है। इससे न तो श्रद्धालुओं को लाभ मिल रहा है और न ही स्थानीय जनता को।

सेठी ने इस मुद्दे को लेकर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को एक पत्र सौंपते हुए मांग की कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी हरिद्वार, नगर आयुक्त एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव को भी भेजी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की सख्त जरूरत थी, वहां इन्हें नहीं लगाया गया, बल्कि बिना योजना के ऐसी जगहों पर लगाई जा रही हैं जहां इनका कोई उपयोग नहीं है। उन्होंने कहा कि एक-एक लाइट की कीमत लाखों में है और इसे लगाने में सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।

सुनील सेठी ने कहा कि पिछले कई दिनों से लोगों की शिकायतें मिल रही हैं कि जिन जगहों पर रोशनी की ज़रूरत है, वहां अंधेरा है, जबकि अनावश्यक स्थानों पर महंगी लाइटें लगा दी गई हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि निगम अधिकारियों को निर्देशित करें कि वे फील्ड में जाकर खुद स्थिति की जांच करें कि लाइटें कहां लगी हैं और क्या उन जगहों पर लगाने का औचित्य था।

उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही नगर निगम द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे।

इस मौके पर एस के सैनी, अभिनव चौरसिया, प्रीत कमल, सुनील मनोचा, अनिल कोरी और भूदेव शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *