हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सलेमपुर, हरिद्वार में आधुनिक मॉडल वृद्धाश्रम का निर्माण केंद्र सरकार की सहायता से कराने की मांग की है।
संगठन ने बताया कि उधम सिंह नगर, रुद्रपुर में पहले ही केंद्र की सहायता से आधुनिक मॉडल वृद्धाश्रम बनाया जा रहा है, जिसमें बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और केयर गिवर्स तैनात हैं। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि सलेमपुर में वृद्धाश्रम के लिए जमीन पहले से उपलब्ध है, लेकिन निर्माण अधूरा है।
संगठन ने राज्य में वृद्धा पेंशन बढ़ाने और वरिष्ठ नागरिक आयोग के गठन की भी मांग की। प्रदेश में लगभग 10 लाख वरिष्ठ नागरिक हैं, जिन्होंने राज्य के विकास में योगदान दिया है।
पत्र भेजने वालों में चौधरी चरण सिंह, ताराचंद, विद्यासागर गुप्ता, बाबूलाल, सुमन, हरदयाल अरोड़ा, एस.सी.एस. भास्कर, श्याम सिंह, प्रेम भारद्वाज, रामसागर, शिवकुमार शर्मा और शिवचरण शामिल हैं।