हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर “ग्रीन एंड क्लीन कांवड़ यात्रा” को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं ने सफाई, जल, बिजली, चिकित्सा, शौचालय, स्नान, चेंजिंग रूम और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए सीएम और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
नगर निगम की ओर से 1650 सफाई कर्मचारी, 215 डस्टबिन, 90 कूड़ा वाहन, 180 टिनशेड शौचालय, 08 स्मार्ट टॉयलेट, 40 मोबाइल टॉयलेट और 120 एफआरपी शौचालय लगाए गए हैं। चिकित्सा व्यवस्था के तहत 29 शिविर, 89 डॉक्टर और 66 एंबुलेंस तैनात की गई हैं।
रियल टाइम निगरानी के लिए CCTV, ड्रोन और कंट्रोल रूम भी सक्रिय हैं। यात्रा मार्गों पर 100 जनरेटर व 7500 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं।