हरिद्वार। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण केंद्र पर सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देश के कोने-कोने से आए यात्रियों ने गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु पंजीकरण कराया। खास बात यह रही कि पड़ोसी देश नेपाल से भी 35 श्रद्धालु यात्रा में शामिल होने पहुंचे।
उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मुंबई समेत अन्य राज्यों से आए तीर्थ यात्रियों ने उत्तराखंड सरकार की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। श्रद्धालुओं ने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सरल और सुव्यवस्थित रही, जिससे उनके पूरे परिवार का पंजीकरण आसानी से पूरा हो सका। पंजीकरण केंद्र पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर अपना पंजीकरण कराया। दोपहर तक 500 से अधिक यात्रियों का ऑफलाइन पंजीकरण हुआ।