‘मेरा घर मेरी दुनिया’ अभियान के तहत संजय कॉलोनी में जनसभा, बस्तियों को तोड़े जाने के विरोध में उठी आवाज
देहरादून। एलिवेटेड रोड परियोजना की जद में आ रही मलिन बस्तियों को तोड़े जाने के विरोध में ‘मेरा घर मेरी दुनिया’ अभियान के तहत संजय कॉलोनी, पटेल नगर स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मलिन बस्तीवासियों ने भाग लिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए नव पर्वतीय विकास संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार एडवोकेट ने कहा कि धामी सरकार गरीब और बेघर परिवारों की परीक्षा लेना बंद करे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बने 25 वर्ष हो गए हैं, लेकिन आज भी मलिन बस्तियों के लोगों को न्याय नहीं मिल पाया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने इन बस्तियों को केवल वोट बैंक समझा और चुनाव के बाद इन्हें नजरअंदाज किया।
“हम चुप बैठने वाले नहीं, अंतिम सांस तक लड़ेंगे। मलिन बस्तियों के मुद्दे पर न कोई समझौता होगा, न झुकेंगे। यह केवल घर का नहीं, हमारे युवाओं के भविष्य, छात्रों की पढ़ाई और नागरिकता का सवाल है,” विनोद कुमार ने कहा।
उन्होंने कहा कि यदि बस्तियों को तोड़ा गया तो वहां रह रहे बच्चों और युवाओं को मिलने वाला आरक्षण भी खत्म हो जाएगा। संस्था इस लड़ाई में हर कीमत चुकाने को तैयार है।
जनसभा में महामंत्री हरीश सिसोदिया, उपाध्यक्ष अनिल खजुवाल, सहसचिव वसीम राव अली, इंतज़ार मलिक, विष्णु प्रसाद, मुकुल कांगड़ा, विक्की महरौलिया, पंकज चौटाला, अजय चावरिया समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।