देहरादून। उत्तराखंड के आयुर्वेद और जड़ी-बूटी विशेषज्ञ डॉ. मायाराम उनियाल को केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने प्रतिष्ठित धन्वंतरी पुरस्कार से नवाजा है। मुंबई में आयोजित समारोह में केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। देशभर से केवल तीन विशेषज्ञों को यह पुरस्कार मिला, जिसमें डॉ. उनियाल भी शामिल हैं। उन्हें पहले भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिल चुका है।
आयुष मंत्रालय के प्रकृति परीक्षण अभियान के पहले चरण में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन किया। राज्य में 1.5 लाख लोगों का परीक्षण हुआ, जिसमें दूरस्थ इलाकों में तैनात आईटीबीपी जवानों तक को कवर किया गया। मंत्रालय ने उत्तराखंड के प्रयासों की सराहना की और समन्वयकों को सम्मानित किया।
देशभर में इस अभियान के तहत 1.29 करोड़ लोगों का परीक्षण किया गया, जो तय लक्ष्य से ज्यादा है। इस अभियान के जरिए लोगों की वात, कफ और पित्त प्रकृति का निर्धारण कर उन्हें उचित आहार-विहार की सलाह दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष क्षेत्र तेजी से प्रगति कर रहा है, और यह अभियान स्वस्थ भारत की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है।