राजकीय प्राथमिक स्कूल की कायाकल्प कर डाली दिनेश शर्मा ने

काशीपुर। कर्तव्यों के प्रति सजगता और काम करने की लालसा जिस व्यक्ति में हो,वह जहां भी जाएगा अपनी काबिलियत का परिचय जरुर देगा। यह उदाहरण यहां मोहल्ला अल्ली खा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक दिनेश शर्मा पर सटीक बैठता है श्री शर्मा ने अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान इस विद्यालय की कायाकल्प कर दी है। 

 उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से प्राइवेट स्कूलों की सुख सुविधाओं और देखा देखी के कारण अभिभावकों का सरकारी स्कूल से मुंह भंग होता जा रहा है, जिस वजह से सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या कम होती जा रही है। कमोवेश यही स्थिति यहां मोहल्ला अल्ली खा स्थित प्राथमिक विद्यालय की भी थी। करीब एक वर्ष पूर्व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा से स्थानांतरित होकर आए दिनेश कुमार शर्मा ने प्रधानाध्यापक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिक स्कूल अल्ली खा की स्थिति सुधारने के प्रयास शुरू कर दिए। उनके प्रयास रंग लाए और इस विद्यालय की छात्र संख्या 167 से बढ़कर 267 हो गई। उन्होंने सहयोगी अध्यापकों के सहयोग से शिक्षा के स्तर में काफी सुधार किया, सीमित जगह और अपूर्ण संसाधन होने के बावजूद दिनेश शर्मा के प्रयास से पार्टीशन कर स्कूल के कार्यालय का निर्माण कर उसमें फर्नीचर की व्यवस्था की गई, बच्चों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त पंख लगवाए गए और मिड डे मील भोजन के लिए अतिरिक्त सामान खरीद कर एक अन्य भोजन माता की नियुक्ति की गई। मिड डे मील भोजन बनाने के लिए पहले यहां चार भोजन माता तैनात थी अब यह संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पिछले पांच वर्षों से भोजन माता के रूप में कार्यरत महराज जहां ने बताया कि मिड डे मील में बच्चों को निर्धारित मीनू के मुताबिक भोजन के साथ ही दूध, फल और खीर आदि भी नियमित रूप से दी जाती है। शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए दो अतिरिक्त अध्यापिकाओं मीनाक्षी राघव, व जानकी शर्मा की भी नियुक्ति की गई है।

  प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा ने हमारे संवाददाता से एक मुलाकात में बताया कि स्कूल की दशा सुधारने के लिए उनके प्रयास अनवरत रूप से जारी हैं, उन्होंने बताया कि स्कूल के बराबर में नगर निगम के दो कमरे खाली पड़े हुए हैं अगर यह कमरे विद्यालय को मिल जाए तो बच्चों के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी हो जाएगी। उन्होंने उन्होंने अपने सभी सहयोगी अध्यापकों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि दिनेश कुमार शर्मा इससे पूर्व लंबे समय तक प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा में तैनात थे उन्होंने उस स्कूल की भी कायाकल्प कर दी थी, उनके प्रयास से स्कूल की बिल्डिंग का पुनर्निर्माण के साथ ही जीर्णोधार भी किया गया था। पिछले वर्ष विभाग ने श्री शर्मा का अल्ली खा स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरण कर दिया। गौरतलब बात यह है कि श्री शर्मा के जाने के बाद बांसखेड़ा स्थित प्राथमिक स्कूल की छात्र संख्या घटकर आधी से भी काम रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *