हरिद्वार। चारधाम यात्रा, मानसून और कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए हरिद्वार प्रशासन ने ग्रामीण स्वयंसेवकों (आपदा मित्रों) के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शुरू हुए इस प्रशिक्षण में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान भी शामिल हुए। आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने कहा कि बाढ़, भूस्खलन और अन्य आपदाओं से निपटने के लिए त्वरित राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी जा रही है।
इस मौके पर स्वास्थ्य, अग्निशमन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी आपात स्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी साझा की।