देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। शनिवार को परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की 10वीं अंतरविभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों की व्यस्तता के बीच कर्मचारियों का खेलों से जुड़ना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने स्वयं बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में राज्य के 42 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को ‘खेल भूमि’ के रूप में विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इस मौके पर विधायक खजान दास, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।