हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय में 2 नवम्बर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने व्यवस्था से जुड़े विभागों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां प्रोटोकॉल के अनुसार और समयबद्ध पूरी की जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण कार्यक्रम की पूर्व रिहर्सल की जाए और किसी भी कमी को तत्काल दुरुस्त किया जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम फिंचाराम चौहान, जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।