हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायत अधिकारियों संग विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कूड़े के निस्तारण में लापरवाही बिल्कुल नहीं चलेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों द्वारा गंदगी फैलाने या अतिक्रमण करने की शिकायतें मिलें, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और चालान कर जुर्माना लगाया जाए। खराब स्ट्रीट लाइटों को तुरंत बदला जाए और सभी क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग कराई जाए।
उन्होंने मानसून से पहले सभी बरसाती नालों की सफाई अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। साथ ही विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने व आवंटित बजट का 100% उपयोग सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी राज चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।