हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रावली मेहदूद और जमालपुर कलां में जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों जगह टैंकों से पानी का रिसाव पाया गया, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही जल आपूर्ति समय पर कराने और पंप हाउस परिसर में ठेकेदार द्वारा रखी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली का किराया वसूलने के आदेश भी दिए।