हरिद्वार – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई आयोजित की, जिसमें 32 लोगों ने बिजली, अतिक्रमण, भूमि पैमाइश और जलभराव जैसी समस्याएं दर्ज कराईं। अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया।
जिन समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं हो पाया, उन्हें संबंधित विभागों को अग्रेषित कर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित समाधान शासन की प्राथमिकता है।
प्रमुख शिकायतों में कांवड़ पटरी मार्ग निर्माण, स्कूल मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, शराब और सट्टा रोकने, भूमि व आवास पैमाइश, शस्त्र लाइसेंस, मोबाइल टावर, सड़क और सीवरेज, जलभराव, विद्युत कनेक्शन और राजस्व अभिलेखों से संबंधित विषय शामिल रहे।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।