हरिद्वार। डीएम मयूर दीक्षित ने जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अभियंताओं को चेतावनी दी कि सुधार करें या तबादले के लिए तैयार रहें। लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सभी सहायक विकास अधिकारियों को 3 दिन में ग्राम सभाओं में खुली बैठक कर हर घर जल प्रमाणिकरण कराने और लीकेज की जानकारी लेने को कहा गया है।
27 जून तक प्रगति नहीं होने पर जून माह का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए। meanwhile, 10 पेयजल योजनाओं का प्रस्ताव डीएम ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पहले योजना की आवश्यकता और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएं। बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोण्डे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।