महामंडलेश्वर स्वामी राम मुनि जी के पावन सानिध्य में जिला महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न

हरिद्वार। आज भेल समुदाय केंद्र सेक्टर 1 हरिद्वार में जिला महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें प्रमुखता से जिले हरिद्वार की आशा कार्यकत्रियों एवं हरिद्वार के प्रमुख समाजसेवीयो ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अनिता कुमारी (भेल चिकित्सालय), अति विशिष्ट अतिथि विधायक आदेश चौहान, विशिष्ट अतिथि डॉ अजय कुमार नगरकर निदेशक एन एच एम, सीमा मेहरा प्रभारी आशा एन.एच.एम, उत्तराखंड, विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा एवं एडवोकेट सीमा भारद्वाज (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) रही। 

कार्यक्रम का संचालन सुनीता तिवारी एवं अंकिता ने एवं अध्यक्षता गीता पाण्डे ने की कार्यक्रम में व्यवस्था प्रमुख की भूमिका सन्दीप सिंहानिया वरिष्ठ समाजसेवी हरिद्वार ने निभाई। नगरपालिका शिवालिक नगर के सम्मानित सभासद अमरदीप सिंह एवं समाजसेवी पवन राजपूत भी बतौर अतिथि कार्यक्रम में पहुंचकर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में स्वामी राम मुनि ने महिलाओं की समाज में भूमिका पर सारगर्भित उपदेश दिया। मुख्य अतिथि ने महिला शसक्तीकरण एवं आशा स्वास्थ्य कर्मियों के समाज मे स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रकाश डाला। निदेशक एन एच एम डॉ अजय नगरकर ने बताया कि किस प्रकार आशा कार्यकत्रियों का कार्य बहुत चुनौतीपूर्ण है पेशेंट के ध्यान रखने के लिए रात भर जागकर भी बहनों को ड्यूटी देनी पड़ती है। यह कार्य वास्तव में परोपकारी कार्य है। डॉ मेहरा ने कहा कि कभी भी कोई बहन किसी भी समस्या से परेशान है तो मेरे पास जरूर सम्पर्क करें हम सब मिलकर बहन की समस्या का निदान करेंगें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा भारद्वाज एवं उनकी टीम द्वारा सभी महिलाओं को सरकार द्वारा महिला हित में बनाये गए कानूनों की जानकारी दी गई एवं विषम परिस्थितियों में टीम द्वारा निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम में ललितेश विश्वकर्मा प्रदेश मंत्री, गंगा गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष, सारिका, दीप्ति, अंजना नैथानी, चंदा सिंह, निम्मी, शीतल, राखी, संगीता चौहान, मुनेश, शालिनी चौहान, सुनील प्रजापति एवं सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *