हरिद्वार, 27 मई।
बहादराबाद विकासखंड के अतमलपुर बौंगला गांव की रहने वाली दिव्यांग पूजा देवी ने हौसले और मेहनत से अपनी तकदीर बदल दी है। ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की मदद से उन्होंने न केवल अपनी छोटी सी कॉस्मेटिक दुकान को बढ़ाया, बल्कि आत्मनिर्भर बनते हुए समाज के लिए एक मिसाल भी पेश की है।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में चल रही ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत पूजा देवी को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। वर्ष 2024-25 में रीप टीम ने उनके व्यवसाय का आकलन कर उन्हें विस्तार के लिए प्रेरित किया। पूजा को “अल्ट्रा पुअर गतिविधि” के तहत ₹35,000 का ब्याज रहित ऋण मिला, साथ ही उन्होंने ₹15,000 अपनी बचत से जोड़कर कुल ₹50,000 का निवेश किया।
पूजा देवी 15 मार्च 2021 को बने “मीरा एसएचजी” स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य हैं और “अस्था” ग्राम संगठन व “श्रद्धा सीएलएफ” से भी जुड़ी हुई हैं। इस सहयोग के चलते अब उनकी दुकान से प्रतिमाह ₹10,000 से ₹12,000 की आमदनी हो रही है, जो पहले बहुत ही सीमित थी।
पूजा ने कहा, “इस सहयोग से मैं अपने परिवार की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा पा रही हूं। रीप परियोजना ने न सिर्फ मुझे आर्थिक सहायता दी, बल्कि आत्मविश्वास भी दिया।”
ग्रामोत्थान (रीप) की यह पहल न सिर्फ पूजा जैसे लोगों को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को भी बढ़ावा दे रही है। पूजा की कहानी आज उन सभी के लिए प्रेरणा है जो जीवन में कठिनाइयों के बावजूद आगे बढ़ने का जज्बा रखते हैं।