ग्रामीण सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम, डीएम व सीडीओ ने किया रीप परियोजना का निरीक्षण

भगवानपुर/बुग्गावाला।

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बुधवार को हरिद्वार के भगवानपुर ब्लॉक में रीप परियोजना के तहत अमानतगढ़ और बुग्गावाला पंचायतों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

अमानतगढ़ में बकरी प्रजनन केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों ने इसकी प्रगति और संभावनाओं की समीक्षा की। केंद्र में जाखराना नस्ल की बकरियों से दुग्ध उत्पादन व विपणन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

बुग्गावाला में प्रकाशमय सीएलएफ द्वारा संचालित आलू प्रसंस्करण इकाई का भी जायजा लिया गया, जहां महिलाओं द्वारा चिप्स और आटा बनाने की तैयारी है। बिजली समस्या के समाधान हेतु डीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *