हरिद्वार। कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कनखल स्थित दक्ष महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक किया। साथ ही आधिकारिक रूप से मेला सकुशल संपन्न होने की घोषणा की। डीएम व एसएसपी ने जलाभिषेक करते हुए सभी लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की और साथ ही मेले के दौरान जनपद में सभी तरह से सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए भोले बाबा को नमन करते हुए आशीर्वाद लिया।