हरिद्वार। जिलाधिकारी ने डेंगू के बढ़ते मामलों के चलते हुए डेंगू से बचने के लिये तरीके बताए। डीएम ने बताया कि डेंगू एक जानलेवा बीमारी है। यह मच्छर के दिन के समय काटने से होती है। डेंगू की कोई औषधि या वैक्सीन नहीं है, इसलिए जागरूकता और सतर्कता ही इसका बचाव है। यह मच्छर साफ पानी में पनपता है। जिससे बचने के लिए लोगों को अपने घरों के आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कूलर, गमले, फ्रिज की ट्रे और टायर में पानी न रुकने दें। छतों की टंकियों को ढककर रखें। दिन में पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और खिड़कियों में जाली लगाएं। मच्छर रोधी क्रीम व कॉयल का उपयोग करें। डेंगू के लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और बिना चिकित्सकीय सलाह के दवा का सेवन न करें।