जिला योजना में रोजगार परक योजनाएं शामिल की जाए: डीएम

हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित विकास भवन के सभागार में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने अधिकारियों को इन्टीग्रेटेड फार्मिंग, रोजगारपरक एवं कलस्टर आधारित योजनाओं को जिला योजना में शामिल करने के निर्देश दिये। डीएम ने आत्मनिर्भरता, आजीविका संवर्धन एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये यह निर्देश दिए। साथ ही कहा कि योजनाओं को पूरा करने के लिए बजट की मांग की जाए, और किसी भी योजना में टोकन मनी का इस्तेमाल न किया जाए।

जिला योजना की वित्तीय और भौतिक लक्ष्यों में तालमेल बनाकर योजनाएं जन-आकांक्षाओं के अनुरूप तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि विधायकों, सांसदों, जिला योजना समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त करके जिला योजना में शामिल किया जाए। अनुसूचित जाति उपयोजना में 19 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति उपयोजना में 3 प्रतिशत धनराशि निर्धारित की जाए।

जिलाधिकारी ने घटते भू-जल स्तर पर चिन्ता व्यक्त की। सिंचाई एवं पेयजल के लिये भू-जल का दोहन हो रहा है, जल संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में 390 ट्यूबवेल तथा शहरी क्षेत्रों में 134 ट्यूबवेल के साथ हैण्ड पम्पों का उपयोग भू-जल निकासी में किया जा रहा है। गाँवों में ट्यूबवेल को रिचार्ज करने के लिए रिचार्ज शाफ्ट का उपयोग करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी। साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी नगर निकायों को ट्यूबवेल को रिचार्ज करने के लिए रिचार्ज शाफ्ट का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने खनन प्रभावित क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण और प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। साथ ही, समर पेडी की खेती को लेकर किसानों को जागरूक किया जाएगा और उन्हें वैकल्पिक फसलों के बारे में संवेदनशील बनाया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि इस वर्ष जिला योजना 67.35 करोड़ रूपये की है, जबकि पिछले वर्ष जिला योजना 62.348 करोड़ रूपये की थी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनीष दत्त, जिला अर्थ एवं संख्यिकीय अधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पाण्डे सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *