हरिद्वार। कांवड़ मेले के सुचारू संचालन के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शनिवार को कांवड़ पटरी मार्ग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रास्ते में श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
अधिकारियों ने पेयजल, शौचालय, सफाई व सुरक्षा जैसी सुविधाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। सिटी कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी और ड्रोन से की जा रही निगरानी व्यवस्था की भी समीक्षा की। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री और प्रशासन का आभार जताया।