हरिद्वार। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 2 नवम्बर को प्रस्तावित पतंजलि विश्वविद्यालय दौरे को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रशासनिक टीम के साथ तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल, वीवीआईपी आवास, यात्रा मार्ग, अस्थाई चिकित्सालय और सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया। डीएम ने सभी कार्य समय पर पूर्ण करने, विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने और बैकअप प्लान की जांच के निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी कर्मियों और संबंधित व्यक्तियों का सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान एडीएम फिंचाराम चौहान, जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक शेट, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।