हरिद्वार — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग बैठक की और पारदर्शिता, गुणवत्ता व समयबद्धता से कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि लीपापोती या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मेडिकल कैंप, सफाई, शौचालय, बिजली, खाद्य सुरक्षा और यात्रा मार्गों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। सभी कार्यों का दस्तावेजीकरण जरूरी बताया गया। बैठक में पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।