हरिद्वार। जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में डीएम मयूर दीक्षित ने लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए श्यामपुर प्रधान को नोटिस और सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
डीएम ने अवैध मीट व फूल दुकानों, अतिक्रमण और राख निस्तारण पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा– “काम कागजों पर नहीं, धरातल पर दिखना चाहिए।”
बैठक में नगर आयुक्त, डीएफओ, सीओ सिटी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।