हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैंकर्स को निर्देशित किया कि सभी बैंक आरबीआई की गाइडलाइन का पालन करें और किसानों व कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता पर ऋण उपलब्ध कराएं। डीएलआरसी की बैठक में डीएम ने कहा कि जनपद का ऋण-जमा अनुपात 40 प्रतिशत से ऊपर लाया जाए।
उन्होंने खराब एटीएम को कांवड़ यात्रा से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए, अन्यथा संबंधित बैंक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने मत्स्य पालन कर रहे लोगों को ऋण न देने वाले बैंकों पर नाराजगी जताई और होम स्टे योजना में सतर्कता के साथ कार्य करने को कहा।
बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोण्डे समेत सभी संबंधित अधिकारी व बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।