हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवैध खनन की सूचना पर सख्त कार्रवाई करते हुए बंजारावाला क्षेत्र में एक स्टोन क्रशर को सीज कराया। खनन विभाग की टीम ने देर शाम छापेमारी कर ‘अमित स्टोन क्रशर’ को अवैध खनन करते पकड़ा। डीएम ने बताया कि जिले में अवैध खनन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
खनिज अधिकारी मोहम्मद काजिम ने बताया कि क्रशर में अवैध खनन की पुष्टि होने पर उसे सीज कर लिया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में सर्वेक्षक विवेक कुमार और सहायक खनिज पर्यवेक्षक संदीप शामिल रहे।