धामवाला, देहरादून। धामवाला स्थित देहरा इलेक्ट्रॉनिक्स में 18 मई 2025 को आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुए नुकसान की जानकारी 19 मई को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेंसोन को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही अध्यक्ष पंकज मेंसोन महामंत्री पंकज डिढ़ान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली।
व्यापार मंडल की ओर से पीड़ित दुकानदार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। साथ ही, आसपास के व्यापारियों से बातचीत कर सहयोग की पहल की गई। व्यापार मंडल की ओर से पीड़ित को 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
20 मई 2025 को अध्यक्ष पंकज मेंसोन ने स्वयं धामवाला पहुंचकर मंडल की ओर से 51,000 रुपये का चेक पीड़ित दुकानदार को सौंपा। उन्होंने कहा कि यह राशि नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती, लेकिन पीड़ित को कुछ राहत अवश्य देगी।